बच्चा है बचपन है, बचपन का बचपना है
सच्चा है सज्जन है, सज्जन का इम्तेहान है |
आता है जाता है , कुछ कुछ गुन गुनाता है
मुझसे भी चलने को रोज़ ये कहता है |
तितलियों के पीछे नाहक ही भगाता है
गोदी में सर रख रोज़ ही सो जाता है |
अच्छा है अच्छा है जब तक ये बच्चा है
सच्चा है सच्चा है मेरा ये अपना है |
सच्चा है सज्जन है, सज्जन का इम्तेहान है |
आता है जाता है , कुछ कुछ गुन गुनाता है
मुझसे भी चलने को रोज़ ये कहता है |
तितलियों के पीछे नाहक ही भगाता है
गोदी में सर रख रोज़ ही सो जाता है |
अच्छा है अच्छा है जब तक ये बच्चा है
सच्चा है सच्चा है मेरा ये अपना है |
No comments:
Post a Comment